आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 158% बढ़कर 4146 करोड़ रुपए पहुंचा

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 158% बढ़कर 4,146.46 करोड़ रुपए का रहा। 2018 की दिसंबर तिमाही में 1,604.91 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। सालाना आधार पर प्रोविजनिंग में 51% कमी आई है। पिछली तिमाही में बैंक ने 2,083 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग की। 2018 की दिसंबर तिमाही में ये आंकड़ा 4,244 करोड़ रुपए था। बैंक ने शनिवार को तिमाही नतीजे घोषित किए।


रिटेल लोन ग्रोथ 19% रही
नेट इंटरेस्ट इनकम 24% बढ़कर 8,545 करोड़ रुपए रही। 2018 की दिसंबर तिमाही में 6,875 करोड़ रुपए थी। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.77% रहा है। फीस से इनकम में 17% इजाफा हुआ है। चालू और बचत खाते के औसत जमा में 15% ग्रोथ दर्ज की गई है। सावधि जमा में सालाना आधार पर 24% बढ़ोतरी हुई। कुल लोन ग्रोथ 16% रही। रिटेल लोन में 19% इजाफा हुआ।