स्वच्छता का कार्य प्यार से हो, घृणा से नहीं

नगरों में स्वच्छता का कार्य प्यार से हो, घृणा से नहीं। अधिकारी-कर्मचारी ऐसा कार्य करें कि सेवानिवृत्ति पर सिर्फ पेंशन नहीं, अच्छे कार्यों का पुण्य भी साथ रहे। वरिष्ठ लेखक श्री सोपान जोशी ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (एआईजीजीपीए) में व्याख्यान-माला 'असरदार परिवर्तन-टिकाऊ परिणाम'' में 'डूबते-सूखते हमारे नगरों का भविष्य'' पर विचार व्यक्त करते हुए यह बात कही।